Mahasamundलोकसभा चुनाव
Trending

महासमुंद लोकसभा में कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए 3 चरणों में मतदान होना है. इसके लिए आज 26 अप्रैल को राज्य की 11 में से 3 सीटों पर वोटिंगो हो गई है. दूसरे चरण में प्रदेश में 75.15% वोटिंग हुई. आज राज्य की राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के वोटर्स ने नेताओं की किस्मत को EVM में बंद किया. चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा. उससे पहले जानते हैं कि तीनों सीटों पर कितने प्रतिशत मतदान हुआ. कहां सबसे कम वोटिंग हुई और कहां वोटर्स ने बढ़-चढ़कर मतदान किया.

महासमुंद लोकसभा सीट
महासमुंद लोकसभा सीट पर कुल 73.83% वोटिंग हुई. इस सीट पर भी कुल 8 विधानसभा सीट- सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, बिंद्रावागढ़, कुरूद और धमतरी शामिल हैं. इस सीट से BJP ने रुपकुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है.
महासमुंद में कुल 73.83% वोटिंग
बसना-73%
बिंद्रावागढ़- 80.10%
धमतरी- 74%
खल्लारी- 69.47%
कुरूद-76.80%
महासमुंद-68.12%
राजिम- 74.69%
सरायपाली- 74.08%

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button