Saraipali
Trending

सरायपाली सारंगढ़ रोड किनारे हो रही है नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत अवैध प्लाटिंग प्रशासन है मौन , भू माफिया काट रहे हैं चांदी

अवैध प्लाटिंगकर्ता कर रहे हैं सरकारी जमीन को रास्ते के रूप में इस्तेमाल अवध प्लाटिंग में हो चुका है अवैध निर्माण की शुरुआत

सरायपाली के वार्ड क्रमांक 8 में सरकारी जमीन में अवैध प्लाटिंग का प्रकरण सामने आया है यहां अवैध निर्माण कार्य हो रहा है बल्कि अवैध रूप से प्लाटिंग में सरकारी जमीन का इस्तेमाल भी किया गया है अवैध प्लाटिंग कर्ता के द्वारा सरकारी जमीन में अपना रोड रास्ता दर्शाया गया है जिसमें वार्ड पार्षद हरदीप सिंह रैना के द्वारा विगत वर्षों में रोक लगाई गई थी उसके बावजूद रोड रास्ता बनाकर के अवैध प्लाटिंग को अंजाम दिया जा रहा है अवैध प्लाटिंग में रोक लगने के बावजूद उक्त प्लाट में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है जो प्रशासन के ऊपर सवाल खड़े करता है?

सरायपाली के वार्ड 08 पार्षद हरदीप सिंह रैना ने बताया की एक बेंदारी निवासी व्यक्ति है जिसके द्वारा सरायपाली के शहरी क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से प्लाटिंग कार्य किया जा रहा है उक्त व्यक्ति के द्वारा कोटवार जमीन भी खरीद किया गया है देखने योग्य बात है इस मामले में नगर पालिका सरायपाली कब तक मौन रहेगा ओर इस प्रकार कब तक अवैध प्लाटिंग होती रहेगी ओर गांव झिलमिला को सरकारी जमीन पर कब्जा कर के बैठेगा


अवैध प्लाटिंग में हो रहा है निर्माण कार्य

पार्षद हरदीप सिंह रहना ने बताया कि इन अवैध प्लाटिंग कर्ताओं के द्वारा दर्राभाटा से लगी नगर सीमा पर भी अवैध प्लाटिंग जा रही थी जिस पर रोक लगाई गई है और यह लोग लगातार सरकारी जमीन को टारगेट करते हुए जमीन खरीदते हैं और प्लाटिंग की आड़ में सरकारी जमीन को भी प्लाटिंग रेट पर बेचते हैं बड़े भू माफिया होने के साथ इनकी प्रशासन तक पहुंच भी अच्छी खासी है भू माफिया की राजनीतिक पकड़ भी बड़ी होने के कारण कानून इनके सामने बौना नजर आता है


सरकारी जमीन पर मुरूम डालकर अवैध रूप से बनाया गया रास्ता

यहां बात जाने योग्य है कि बेंदारी गांव के निवासी उक्त भू माफिया द्वारा सरयपाली वार्ड 08 में कल्लू डबरी के पास भी शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है लेकिन प्रशासन के मौन रहने से उक्त व्यक्ति के हौसले बुलंद हो चुके हैं और कार्रवाई न होने से हौसले अपने चरम पर आ चुके हैं इसमें आम आदमी कुछ नहीं कर पा रहा है यहां तक की आर आई पटवारी के बाद सीमांकन करने के पश्चात पंचनामा देने के पश्चात भी भू माफिया अपने अवैध कार्यवाही को नहीं रोक रहे हैं।

पटवारी ने पंचनामा में लिखकर प्रमाणित किया है की बेंदारी निवासी ज्ञानचंद पटेल के द्वारा सरकारी जमीन पर मुरूम पाट कर रास्ता बनाया गया है और अवैध पार्टी को अंजाम दिया जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button