Games
Trending

2024: ओपनिंग कोहली करेंगे या यशस्वी? ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11, आज वर्ल्ड कप का पहला मैच

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आज (5 जून) अपने अभ‍ियान की शुरुआत आयरलैंड के ख‍िलाफ करेगी. यह मैच न्यूयॉर्क में 8 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में किन ख‍िलाड़‍ियों को मौका देगी, इस पर सभी की नजर रहेगी.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभ‍ियान की शुरुआत आज (5 जून) करेगी. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का प्रसारण 8 बजे से शुरू होगा. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसे होगी, इस पर सभी की नजरें रहेंगी. क्योंक‍ि टीम इंड‍िया का प्लेइंग 11 को लेकर एक पैटर्न रहा है, वह अपने विन‍िंग कॉम्ब्न‍िशेन से बड़े टूर्नामेंट में कोई बड़ा बदलाव नहीं करती है.

2023 के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर के खराब फॉर्म में होने के बाद मोहम्मद शमी तो हार्द‍िक पंड्या के इंजर्ड होने के बाद सूर्यकुमार यादव को मौका दिया था.

ऐसे में न्यूयॉर्क में पहले मैच में जो भी प्लेइंग 11 रोहित शर्मा उतारेंगे, उसे देखकर यह बात मानी जा सकती है कि वही टीम पूरे टूर्नामेंट में खेलेगी. सबसे बड़ा सवाल यह रहेगा कि ओपन‍िंग कौन करेगा, और विकेटकीपर कौन होगा. व‍िकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को संजू सैमसन पर तरजीह म‍िलनी तय है.

37 साल के रोहित का यह आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है, यह लगभग तय है कि वह भारत में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप और दक्षिण अफ्रीका में 2027 में होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप तक नहीं खेलेंगे.

https://x.com/BCCI/status/1797993187925283252?t=nwkGx6CEJXR6giLuVoZdvw&s=19

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button