Games
Trending

तीसरी बार चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स, फाइनल में हैदराबाद को आठ विकेट से हराया

आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों का लक्ष्य तैयार किया। जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया।

कोलकाता ने आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम तीसरी बार खिताब हासिल करने में कामयाब हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर और गुरबाज अहमद की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत मैच जीत लिया। कोलकाता ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया और किसी भी समय पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को हावी होने नहीं दिया। कोलकाता ने इससे पहले अपना अंतिम खिताब 2014 सीजन में पंजाब किंग्स को हराकर जीता था और अब 10 साल बाद टीम ने फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है।

हैदराबाद ने कोलकाता को दिया 114 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवर में 10 विकेट पर सिर्फ 113 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2013 में मुंबई ने चेन्नई को 149 रनों का लक्ष्य थमाया था जिसके जवाब में चेन्नई 125 रन ही बना सकी थी। टीम की शुरुआत झटके के साथ हुई। अभिषेक शर्मा दो रन और ट्रेविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस मैच में हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम कोलकाता के गेंदबाजों के खिलाफ धराशायी हो गया। राहुल त्रिपाठी ने नौ, एडन मार्करम ने 20, नितीश कुमार रेड्डी ने 13, हेनरिक क्लासेन ने 16, शाहबाज अहमद ने आठ, अब्दुल समद ने चार, पैट कमिंस ने 24, जयदेव उनदाकट ने चार रन बनाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले नाबाद रहे। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने तीन विकेट चटकाए जबकि स्टार्क और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।

Batsman R B 4s 6s SR
Gurbaz 39 32 5 2 121.87
lbw b Shahbaz Ahmed
Sunil 6 2 0 1 300
c Shahbaz Ahmed b Pat Cummins
Venkatesh 52 26 4 3 200
NOT OUT
Shreyas 6 3 1 0 200
NOT OUT
Extras 11 Runs (b: 4, lb: 2, wd: 5)
Total 114/2 (10.3/20) (RR: 10.86)
हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस में 24 रन एवं एडम मरकाम ने 20 रन की पारी खेली जिसकी बदलत हैदराबाद 113रन।का लक्ष्य दे पाया
आईपीएल की पूरी श्रृंखला में सबसे बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए कोलकाता के सुनील नारायण को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया तथा फाइनल में अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया ही गेंदबाज मिशेल स्टार्क को 14 रन देकर दो विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button