मुख्य समाचार
Trending

तहसीलदार के साथ किया विवाद तो घर पर चला बुलडोजर, लाखों का घर हुआ खाख

नायब तहसीलदार के साथ विवाद करने वालो बदमाशों के घर प्रशासन का बुलडोजर चला. लाखों रुपए की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त हुई.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बुल्डोजर इंसाफ का नया मामला सामने आया. कुछ दिनों पहले उमरिया (Umaria) जिले के लोरहा गांव में 4 आरोपियों द्वारा तहसीलदार के साथ बदसलूकी करते हुए ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया था. इन आरोपियों के अतिक्रमण जमींदोज किए गए. पुलिस ने पूरे मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और अब उनके हौसले पस्त करते हुए सरकारी जमीन (Government Land) पर बुलडोजर चलाकर उनसे अवैध कब्जा खाली कराया गया.

बेवजह किया था विवाद

बता दें कि लोरहा गांव में एक शासकीय कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान तहसीलदार अपनी ड्यूटी पर थे. वह सड़क किनारे खड़े होकर कलेक्टर के इंतजार में थे. तभी ये पांच लोग वहां पहुंचे और अधिकारी के साथ बेवजह विवाद करने लगे. उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए तहसीलदार के ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

पुलिस ने लिया क्विक एक्शन
पुलिस ने उक्त चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और एक आरोपी अभी भी फरार है. मामले में आगे एक्शन लेते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों के घर बुलडोजर चलाते हुए उन्हें जमीनदोज कर दिया. जानकारी के अनुसार, इनके घर अवैध रूप से बने हुए थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button